रायपुर:किसान महाकुंभ में शिरकत करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के किसानों की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को जल्द ही सॉइल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिए किसान अपने खेतों की उर्वरता को माप सकता है. भारत सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस योजना को लेकर आया है. स्वॉयल हेल्थ कार्ड के जरिए अगर जमीन की उत्पादन क्षमता कम है तो उसे बढ़ाने में किसानों को मदद मिलेगी. सॉइल हेल्थ कार्ड की मदद से सही फसल का चयन किसान कर पाएगा. किसानों को इसकी मदद से नुकसान भी कम होगा.
केंद्र सरकार ने देश भर के किसानों को 23,000 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे हैं. आपके मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुझसे एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का वादा किया है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ये चाहती है कि किसानों की आय दोगुनी हो. छ्त्तीसगढ़ का किसान और सुखी और समृद्ध हो यही मोदी जी की गारंटी है. - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री