रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि पहले चरण के मतदान में लोगों का सहयोग भाजपा को नहीं मिला. इसलिए भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ये तुष्टिकरण की राजनीति है.
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अंदरूनी विचार विमर्श पूरा हो गया है, प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस की लिस्ट को फेक बताते हुए उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान नहीं होने के सवाल पर कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार अकेले चुनावी मैदान में हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि चुनौती के लिए सामने कोई पहलवान है ही नहीं. इसी बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव मैदान में उछल कूद कर रही है, दूसरा पहलवान आने पर जल्द कुश्ती शुरू होगी.