भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और अब महीने भर से हुड्डा की चुप्पी पर हंसी के ठहाके लगाते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि अब कांग्रेस खोखली हो चुकी है. हालात ये है कि कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को घूंसे नहीं मारे, बाकि सब कर लिया.
कांग्रेस का चिंतन-मंथन : हरियाणा में भाजपा ने एक माह पहले सबको चौंकाते हुए तीसरी बार पूर्व बहुमत से सरकार बनाई. अब कांग्रेस अपनी हार के चिंतन-मंथन में जुटी है. वहीं, भाजपा नेता हंसी के ठहाके लगाकर मजे लेने में जुटे हैं. इसकी ताजा बानगी भिवानी पहुंचीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के बयान में झलकी.
किरण चौधरी ने जताया आभार : भिवानी में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन मीडिया से मुखातिब होते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सरकार बन गई है. अब लोगों के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. श्रुति चौधरी सिंचाई मंत्री बनी हैं. अब भिवानी को उसके हक का पानी मिलेगा. उन्होंने विधानसभा चुनाव में श्रुति चौधरी को जिताने पर लोगों का आभार जताया और कहा कि तोशाम की जनता ने हमें हमेशा प्रेम, प्यार, मान और सम्मान दिया है और चौधरी बंसीलाल का नाम रोशन किया है.
"हारे हुए नेता ही कमेटी बना रहे" : इस दौरान किरण चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन बैठक पर कटाक्ष किया और कहा कि हारे हुए नेता कमेटी बना रहे हैं. हारे हुए नेता ही चिंतन कर रहे हैं.
"रात को सीएम बनकर सोते थे हुड्डा" : किरण चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है. हुड्डा अभी सदमे में हैं. वो रात को सीएम बनकर सोते थे, लेकिन जनता ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाने पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी वाली कांग्रेस में अब केवल घूंसे चलने बाकी हैं. साथ ही किरण चौधरी ने दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
इसे भी पढ़ें : नायब सैनी के CM बनने पर हिसार में और श्रुति चौधरी के लिए तोशाम में समर्थकों ने मनाया जश्न
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' मंत्री की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी