ETV Bharat / state

हरियाणा में डीएपी खाद की मारामारी, किसानों का कहीं छलका दर्द, कहीं दिखा रोष, सरकार को दी चेतावनी

हरियाणा में डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान है, जिसके चलते कई जगह पर किसानों ने प्रदर्शन कर रोड जाम किया.

DAP fertilizer issue in Haryana
DAP fertilizer issue in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 52 minutes ago

भिवानी/हिसार/चरखी दादरी: हरियाणा में इन दिनों किसान डीएपी खाद न मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. किसान दिनभर लाइनों में खड़े हैं. लेकिन उन्हें खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. डीएपी खाद के लिए महिला किसानों को भी दिनभर से खड़े रहकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रबी फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. डीएपी खाद को लेकर दादरी में जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है.

खाद न मिलने से किसान परेशान: वहीं, पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं, कस्बा झोझू कलां में किसानों ने खाद नहीं मिलने से खफा होकर रोड जाम करते हुए रोष जताया. किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर चहेतों को खाद देने का भी आरोप लगाया और सरकार को भी किसान विरोधी बताया.

पुलिस पहरे के बीच खाद वितरण: बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर है. खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पहरे में खाद का वितरण किया गया.

DAP fertilizer issue in Haryana (Etv Bharat)

भिवानी में किसानों ने जताया रोष: तो वहीं, भिवानी की नई अनाज मंडी स्थित इफको और हैफड कंपनी के कार्यालय के समक्ष खाद के कूपन न मिलने के कारण किसानों ने संबंधित विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाज की. साथ ही सरकार से खाद उपलब्ध करने की भी मांग की. इस दौरान किसान सभा के उपाध्यक्ष कामरेड ओम प्रकाश भी किसानों के बीच पहुंचे. जहां किसानों ने बताया कि यहां डीएपी खाद को लेकर कई तरह की धांधली चल रही है. खाद बेचने का कोई नियम यहां नहीं है. यहां पर जो अधिकारी है, वह अपनी मनमानी कर रहे हैं. पुलिस भी लाइन में लगे किसानों के पीछे धकेल रही है. वहीं, कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि किसानों की आवाज नहीं सुनी जाती, तो वे भी यहां बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

हिसार के किसानों की सरकार से मांग: हिसार की अनाज में मंडी में भी किसान डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचे. हिसार मंडियों में लाइन लगी रही. किसान शमशेर, रोशन सुंदर सिंह ने कहा कि खाद को लेकर सुबह आकर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. किसानो के साथ अन्याय हो रहा है. सीएम नायब सिंह सैनी ने मांग है कि डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाए. किसान महेंद्र ने कहा कि बुवाई में लगातार देरी हो रही है और कई दिनों से डीएपी नहीं मिल रही है. खाद बिना बुवाई नहीं की जा सकती है. इसलिए लाइनों में लगना पड़ता है. उकलाना में किसानों को खाद लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात, अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर भी किया पलटवार

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में हुई किसान महापंचायत में दर्शनपाल का बड़ा बयान, बोले- 'किसान आंदोलन में किसानों ने बनाया माहौल, कांग्रेस नहीं उठा पाई फायदा'

भिवानी/हिसार/चरखी दादरी: हरियाणा में इन दिनों किसान डीएपी खाद न मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. किसान दिनभर लाइनों में खड़े हैं. लेकिन उन्हें खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. डीएपी खाद के लिए महिला किसानों को भी दिनभर से खड़े रहकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रबी फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. डीएपी खाद को लेकर दादरी में जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है.

खाद न मिलने से किसान परेशान: वहीं, पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं, कस्बा झोझू कलां में किसानों ने खाद नहीं मिलने से खफा होकर रोड जाम करते हुए रोष जताया. किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर चहेतों को खाद देने का भी आरोप लगाया और सरकार को भी किसान विरोधी बताया.

पुलिस पहरे के बीच खाद वितरण: बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर है. खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पहरे में खाद का वितरण किया गया.

DAP fertilizer issue in Haryana (Etv Bharat)

भिवानी में किसानों ने जताया रोष: तो वहीं, भिवानी की नई अनाज मंडी स्थित इफको और हैफड कंपनी के कार्यालय के समक्ष खाद के कूपन न मिलने के कारण किसानों ने संबंधित विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाज की. साथ ही सरकार से खाद उपलब्ध करने की भी मांग की. इस दौरान किसान सभा के उपाध्यक्ष कामरेड ओम प्रकाश भी किसानों के बीच पहुंचे. जहां किसानों ने बताया कि यहां डीएपी खाद को लेकर कई तरह की धांधली चल रही है. खाद बेचने का कोई नियम यहां नहीं है. यहां पर जो अधिकारी है, वह अपनी मनमानी कर रहे हैं. पुलिस भी लाइन में लगे किसानों के पीछे धकेल रही है. वहीं, कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि किसानों की आवाज नहीं सुनी जाती, तो वे भी यहां बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

हिसार के किसानों की सरकार से मांग: हिसार की अनाज में मंडी में भी किसान डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचे. हिसार मंडियों में लाइन लगी रही. किसान शमशेर, रोशन सुंदर सिंह ने कहा कि खाद को लेकर सुबह आकर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. किसानो के साथ अन्याय हो रहा है. सीएम नायब सिंह सैनी ने मांग है कि डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाए. किसान महेंद्र ने कहा कि बुवाई में लगातार देरी हो रही है और कई दिनों से डीएपी नहीं मिल रही है. खाद बिना बुवाई नहीं की जा सकती है. इसलिए लाइनों में लगना पड़ता है. उकलाना में किसानों को खाद लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कही बात, अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर भी किया पलटवार

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में हुई किसान महापंचायत में दर्शनपाल का बड़ा बयान, बोले- 'किसान आंदोलन में किसानों ने बनाया माहौल, कांग्रेस नहीं उठा पाई फायदा'

Last Updated : 52 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.