नूंह: जिस मां ने अपनी बेटी को 9 माह अपने पेट में रखा और प्यार-दुलार से बड़ा किया. आज उस बेटी ने अपने प्यार के लिए अपनी ही मांग को मौत के घाट उतार दिया. उसने इस वारदात को अपने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बेटी ने अपनी मां को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले जहरीला पदार्थ दिया और बाद में गला दबाकर मां को बीच से हटा दिया.
प्रेमी संग मिलकर बेटी ने किया मां का कत्ल: मिली जानकारी के मुताबिक, घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है. रुखसाना और इजहार उम्र 45 वर्ष की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद पुत्र शराफत के साथ मिलकर रविवार-सोमवार की रात घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया और घर में ही अवैध संबंध बनाए. जब मां को होश आया तो उसने इसका विरोध किया. जिसके चलते बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली. कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.
अवैध संबंध के चलते मां की हत्या: ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी. लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध बन गए. इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी इस बारे में बताया. लेकिन वह इन संबंधों में लगातार खटास पैदा कर रही थी. जिसकी वजह से प्रेमी प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: नूंह के डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने कहा कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी माता रुकसाना की गला दबाकर हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह पता चल पाया है, की मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर गला दबाकर रुखसाना की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि नूंह जिले में इस तरह की यह पहली घटना है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मामूली कहासूनी पर चला दी गोली, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी
ये भी पढ़ें: हिसार में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, 2 के खिलाफ केस दर्ज