हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा बोले- बीजेपी ने युवाओं के साथ किया धोखा, कांग्रेस आने और बीजेपी के जाने में एक हफ्ता शेष - Deepender Hooda on Haryana BJP - DEEPENDER HOODA ON HARYANA BJP

Deepender Hooda on Haryana BJP: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को अनेकों मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और बेरोजागारी से परेशान युवा या तो जमीन बेचकर पलायन कर रहे हैं. या फिर नशे की ओवरडोज से मर रहे हैं. इन सबके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बस अब एक हफ्ते का समय रह गया है, बीजेपी जाएगी और कांग्रेस आएगी. तब हर वर्ग बीजेपी के चंगुल से छूट जाएगा.

Deepender Hooda on Haryana BJP
Deepender Hooda on Haryana BJP (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 8:56 AM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा उकलाना विधानसभा के कई गांवों में जनसभा करने पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा ने उकलाना में पाबड़ा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल, बरवाला में डाबड़ा गांव, लाडवा गांव, सातरोड कलां गांव, में रामनिवास घोडेला और हांसी के गांव उमरा में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़ के पक्ष में प्रचार कर उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने वाली है. बीजेपी सरकार जाने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है. बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अपराध नशा व पलायन के गर्त में धकेल दिया.

बीजेपी पर दीपेंद्र का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को विकास, खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है. प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. जिन पर युवाओं को पक्की भर्ती देने की बजाय बीजेपी सरकार ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि इस ठेका भर्ती प्रथा को खत्म कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम को बंद किया जाएगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा नियुक्त ठेका कर्मियों को हटाया नहीं जाएगा. बल्कि इन्हें योग्यता के मुताबिक नीति बनाकर समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा.

बेरोजगारी-नशे पर बीजेपी को घेरा: उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बेरोजगारी से हताश युवा आज नशे की ओवरडोज से जान गंवा रहे हैं. जिन युवाओं को हमने खिलाड़ी बनाया, बीजेपी राज में नशेड़ी बनाया जा रहा है. प्रदेश में घर-घर नशा पहुंच गया है. नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की बजाय सिरसा में पूर्व सीएम खट्टर ने एक जनसंवाद कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला द्वारा अपने बेटे को नशे से मौत को लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर सरेआम उस महिला को अपमानित किया गया. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं, कि नशे की वजह से मौत के मामले में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. हर साल औसतन 47 से 50 युवा नशे की ओवरडोज से दम तोड़ रहे हैं.

'बस एक हफ्ते की बात है': तो वहीं, दीपेंद्र ने कहा कि बेरोजगार से युवा हताशा में है और हताशा से नशा और अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं. अपराध का ये आलम है कि दिन दहाड़े अपराधी दनादन गोलियां चलाकर जान ले रहे हैं. विदेशों से फिरौती के फोन आ रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. बेरोजगार युवा पलायन करने को मजबूर है. प्रदेश में हर वर्ग को परेशान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक हफ्ते की बात है न तो व्यापारी और कारोबारी पलायन करेंगे और न ही युवा, प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही 2005 की तरह अपराधियों को पलायन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:एक्सीडेंटल हिंदू देश के नहीं हो सकते, पंचकूला में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath Rally in Panchkula

ये भी पढ़ें:"मोदी के भगवान अडाणी, सुनामी की तरह तिजोरी में डाल रहे पैसा", हरियाणा में गरजे राहुल गांधी - Rahul Gandhi Haryana Rally Update

Last Updated : Oct 1, 2024, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details