रोहतक:इन दिनों अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल रोष में है. दरअसल, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर शुक्रवार को भी पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा रहा. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच में जंग चल रही है. लेकिन अंत में जीत लोकतंत्र की ही होगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए षड्यंत्र रच रही है. सरकारी तंत्र और सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को शहर के किला रोड में व्यापारियों से जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी के खाते बैंक खाते फ्रीज कर उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है.