बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में बिहार का लाल दीपक शहीद, घर लाया जा रहा पार्थिव शरीर - Deepak Yadav Martyred - DEEPAK YADAV MARTYRED

Deepak Yadav of Saran Martyred: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इनमें बिहार के सारण जिले के रहने वाले दीपक यादव भी शामिल हैं.

Deepak Yadav of Saran martyred
सारण के दीपक यादव शहीद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 4:49 PM IST

छपरा: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सारण के दीपक यादव शहीद हो गए हैं. वह सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवा कला के रहने वाले थे. सेना के इस जांबाज जवान ने श्रीनगर के अनंतनाग के जंगलों में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत दी. सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे.

मुठभेड़ के दौरान सारण के लाल शहीद:इस संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दोनों आतंकियों को सेना के जवानों ने घेर लिया. दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी. गोली लगने के बावजूद जवान अंतिम समय तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे लेकिन आखिरकार वह शहीद हो गए.

लौवा कला के रहने वाले हैं दीपक यादव: हवलदार दीपक यादव बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी सुरेश राय के पुत्र हैं. उनके शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी. उन्हें एक नौ साल का पुत्र (रोहन) है. वहीं जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग तैयार बैठे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details