हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस और AAP का होगा गठबंधन! क्या बातचीत से बनेगी बात? दीपक बाबारिया से बैठक के बाद क्या बोले राघव चढ्ढा - Haryana Congress and AAP alliance - HARYANA CONGRESS AND AAP ALLIANCE

Haryana Congress and AAP alliance: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं. ऐसे में राघव चढ्ढा और कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबारिया लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक के बाद गठबंधन को लेकर दोनों ही नेताओं का एक जैसा बयान सामने आया है. खबर में विस्तार से जानें गठबंधन पर क्या बोले हैं नेता

Haryana Congress and AAP alliance
Haryana Congress and AAP alliance (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 2:43 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर जारी बातचीत सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अटक गई है. दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर बातचीत हो रही है, मंथन जारी है. वहीं, कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से बातचीत के बाद आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और जल्दी गठबंधन हो सकता है. दोनों दलों के बीच सहमति बन सकती है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के भीतर सभी 90 विधानसभा सीटों पर सियासी लड़ाई में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ उतर सकती है.

बाबारिया ने दोहराया राघव चड्ढा का बयान: वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और पिछले दो दिनों में राघव चड्ढा के साथ मेरी यह दूसरी या तीसरी मुलाकात थी. हम स्थानों और संख्याओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि दो दिनों में परिणाम सामने आ जाएंगे. यह निर्भर करता है, अगर यह कांग्रेस और आप दोनों के लिए जीत की स्थिति होगी, तो हम गठबंधन करेंगे, मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं. ऐसा हो सकता है.

गठबंधन पर बोले सुशील गुप्ता: आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक अनुशासित पार्टी है, पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों पर पूरी तैयारी कर रहा हूं. हमारे कार्यकर्ता 'परिवार जोड़ो अभियान' से जुड़े हैं. अरविंद केजरीवाल की गारंटी गांव-गांव जा रही है, हमारी जनसभाएं चल रही हैं. सभी नेता पूरी तत्परता से भाजपा सरकार को हटाने की तैयारी कर रहे हैं. यह सही है कि (आप और कांग्रेस के बीच) समझौते की बातचीत चल रही है. एक अनुशासित पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैं यही कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं.

'संपर्क में बीजेपी नेता': सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी है, कोई भी हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझे. हम भारत गठबंधन के साथी हैं और उम्मीद करते हैं कि गठबंधन सम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ेगा. लेकिन आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है. भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मेरे संपर्क में हैं, उनकी छानबीन चल रही है और हम उन्हें इस चुनाव में समायोजित करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: एक क्लिक मे जानिए बीजेपी के कौन से नेता कब करेंगे नामांकन, सीएम सैनी इस दिन भरेंगे पर्चा - Haryana BJP nomination schedule

ये भी पढ़ें:हरियाणा BJP में बगावत के शोले, उकलाना में अनूप धानक को टिकट देने से नाराज़ सीमा गैबीपुर ने दिया इस्तीफा - Seema Gabipur resigns from Bjp

ABOUT THE AUTHOR

...view details