राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीनदयाल स्मृति व्याख्यान कल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार होंगे मुख्य वक्ता

एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान जयपुर इकाई की ओर से दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को बिड़ला सभागार में किया जाएगा.

DEEN DAYAL MEMORIAL LECTURE
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर: 'वर्तमान वैचारिक परिदृश्य एवं चुनौतियां' विषय को लेकर मंगलवार को गुलाबी नगरी में दीनदयाल स्मृति व्याख्यान होने जा रहा है. इसका आयोजन एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान जयपुर इकाई की ओर से होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मुख्य वक्ता होंगे. अरुण कुमार संघ-बीजेपी में समन्वय का काम देख रहे हैं.

एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठा के सदस्य सूरज सोनी ने बताया कि मूलत: दिल्ली के रहनेवाले अरुण बचपन से ही संघ के बाल स्वयंसेवक हैं. पहले दिल्ली में संघ के जिला प्रचारक बने, फिर विभाग प्रचारक का दायित्व निभाया और फिर केंद्रीय भूमिका में आए.अरुण कुमार को हाल ही में कृष्ण गोपाल की जगह संघ-बीजेपी में समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि इससे संघ और बीजेपी के बीच रिश्तों में भी नयापन देखने को मिल सकता है.

पढ़ें: RSS विजयादशमी उत्सव : भैयाजी जोशी बोले- विश्व गुरु बनने के लिए भेद करने वाले भाव खत्म करने होंगे

चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारकों की वार्षिक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया था. बीजेपी और संघ के बीच समन्वय का काम कृष्ण गोपाल के पास था. सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल वर्ष 2015 से यह दायित्व संभाल रहे थे. ऐसे में संघ के लिए बीजेपी के साथ समन्वय एक बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है.

बचपन से ही स्वयंसेवक हैं अरुण कुमार: वे संघ के सह सरकार्यवाह हैं और उनका केंद्र भोपाल है. मूलत: दिल्ली के रहनेवाले अरुण बचपन से ही संघ के बाल स्वयंसेवक हैं. दिल्ली में उनकी शिक्षा हुई. वे दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. दिल्ली से ही वे संघ में प्रचारक हुए. पहले दिल्ली में संघ के जिला प्रचारक बने, फिर विभाग प्रचारक का दायित्व निभाया और फिर हरियाणा प्रांत प्रचारक रहे. इसके बादे वे संघ में केंद्रीय पदाधिकारी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details