दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला एक बार फिर टला - POCSO case against Brij bhushan - POCSO CASE AGAINST BRIJ BHUSHAN

wrestler sexual harassment case: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में कोर्ट ने फैसला को एक बार फिर टाल दिया. अदालत अब 20 मई को इस मामले पर फैसला सुनाएगी.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला एक बार फिर टाल दिया है. एडिशनल सेशंस जज छवि कपूर ने 20 मई को फैसला सुनाने का आदेश दिया. इसके पहले 2 मार्च 11 जनवरी और 25 नवंबर 2023 को कोर्ट ने फैसला टाल दिया था. कोर्ट ने 1 अगस्त 2023 को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुनवाई के दौरान पीड़ित नाबालिग पहलवान और उसके पिता ने पुलिस की जांच पर संतोष जताया था. नाबालिग पहलवान और उसके पिता दोनों ने इन-कैमरा बयान दर्ज कराया. इन कैमरा का मतलब सुनवाई के समय दोनों पक्षों के अलावा दूसरा कोई उपस्थित नहीं होता है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए 4 जुलाई 2023 को शिकायतकर्ता नाबालिग पहलवान को नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ेंःसंजय सिंह बोले, बृजभूषण शरण और साक्षी मलिक ले चुके हैं संन्यास, अब होगा कुश्ती का भला

15 जून 2023 को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल कर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी थी. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट देते हुए आरोप निरस्त करने की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पॉक्सो के मामले में सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं.

बता दें, बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में भी महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के संबंध में एक मामला चल रहा है. 15 जून 2023 को दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःमहिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण के वकील ने कहा- शिकायतकर्ता के बयानों में विरोधाभास

ABOUT THE AUTHOR

...view details