रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मानसूनी बारिश ने आफत मचानी शुरू कर दी है. केदारघाटी में रविवार रात को हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के निकट डोलिया देवी में सड़क बंद हो गयी. इस कारण यहां पर घंटों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ हाईवे के दोनों छोरों पर फंसे रहे. हालांकि बारिश बंद होने के बाद हाईवे को जेसीबी मशीन के जरिये खोला गया.
केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास पहाड़ से आया मलबा, कई घंटे बाद शुरू हुई यात्रा - Debris fell on Kedarnath Highway - DEBRIS FELL ON KEDARNATH HIGHWAY
Debris fell at Fata on Kedarnath Highway मानसून की बारिश का कहर पहाड़ की सड़कों पर बरपने लगा है. रविवार रात हुई बारिश में केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए. इससे मार्ग बंद हो गया. बारिश बंद होने के बाद मार्ग खुला तो जाम में फंसे हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 1, 2024, 11:15 AM IST
|Updated : Jul 1, 2024, 12:05 PM IST
बरसात शुरू होते ही केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोनों से भूस्खलन होना शुरू हो गया है. रविवार रात केदारघाटी में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण हाईवे पर फाटा के निकट डोलिया देवी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गये. इस कारण कुछ समय के लिये यात्रा भी बाधित हो गई. पुलिस की ओर से यात्री वाहनों को हाईवे के दोनों छोरों पर सुरक्षित रोका गया. बाद में बारिश रुकने पर हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिये खोला गया.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मानसून अवधि शुरू होने से पहले ही केदारनाथ यात्रा एवं स्थानीय लोगों के आवागमन के लिहाज से सभी संवेदनशील एवं डेंजर जोन चिन्हित कर लिए गए थे. सभी चिन्हित स्थानों पर सड़क बंद होने की स्थिति एवं अन्य आपातकाल की स्थिति में बिना देरी के कार्रवाई के लिए रेस्क्यू टीमों का गठन भी कर लिया गया है. इसके अलावा चिन्हित स्थानों के समीप जेसीबी रखी गई हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. सभी विभागों द्वारा 36 स्थान चिन्हित किए गए हैं. इनके लिए 34 जेसीबी, 02 एक्सकेवेटर एवं एक लोडर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:
- मानसून में मुसीबत बन सकते हैं ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे के 44 लैंडस्लाइड जोन, 14 जेसीबी की गई तैनात
- चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना नासूर, बारिश में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद
- बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना खतरनाक, हल्की सी बारिश में हो रही बंद
- चारधाम यात्रा मार्ग पर बने क्रोनिक लैंडस्लाइड जोन का नहीं हो पाया ट्रीटमेंट, मॉनसून सीजन में बन सकते है आफत
- उत्तराखंड की इस घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, वैज्ञानिकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
- चारधाम यात्रा से पहले NH 58 पर 37 डेंजर जोन चिह्नित, 10 के ट्रीटमेंट डीपीआर को केंद्र ने दी मंजूरी