राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा भट्ठीकांड के दोषियों को फांसी की सजा, गहलोत बोले- स्वागत योग्य है कोर्ट का फैसला - Bhilwara Gangrape Case - BHILWARA GANGRAPE CASE

Big Decision in Kotri Bhatti Kand, भीलवाड़ा के कोटड़ी में एक बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने आज दो आरोपियों को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

Bhilwara Gangrape Case
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 3:59 PM IST

जयपुर.भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में एक बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर कोयले की भट्टी में शव जलाने के जघन्य मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी मानते हुए सोमवार को उन्हें फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया. कोर्ट का फैसला आने के बाद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में अदालत से दोषियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला स्वागत योग्य है.

उस समय हमारी सरकार ने इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करते इनकी त्वरित गिरफ्तारी की थी. उस समय एडीजी क्राइम को घटनास्थल पर भेजा गया और केस ऑफिसर स्कीम के तहत इस केस को लिया गया. करीब एक महीने में ही इस केस की चार्जशीट दायर कर दी गई थी. आज करीब 10 महीने के अंदर ही इन दोषियों को सजा सुनाई गई है.'

इसे भी पढ़ें -कोटड़ी भट्ठीकांड में बड़ा फैसला, पॉक्सो कोर्ट ने दोनों दोषियों कालू और कान्हा को सुनाई फांसी की सजा - Bhilwara Gangrape Case

ये है मामला :दरअसल, अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बकरियां चराने गई एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद शव के टुकड़ों को कोयले की भट्टी में जला दिया गया था. अब इस मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है. जबकि अन्य आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details