धमतरी :अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या किया था.जिसकी कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.जिसमें युवक ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया है.इस लेटर में युवक ने कुछ लोगों से खुद की जान को भय बताया है.साथ ही साथ ये भी लिखा है कि वो कुछ लोगों के कारण अपनी जान दे रहा है.नोट के आखिर में युवक ने खुद का नाम तिलक/टिकेश्वरी साहू लिखा है.वहीं पुलिस अब हर एंगल से इस घटना की जांच में जुटी है.
कहां की है घटना ?: लोहरसी गांव में दो दिन पहले एक शख्स ने आत्महत्या की थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिसमें मृतक ने कुछ लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.साथ में ये भी लिखा है कि वो उसी दहशत के कारण आत्महत्या कर रहा है. एक और अहम बात ये कि मृतक ने खुद को थर्ड जेंडर बताया है. मृतक ने अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है. पुलिस ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से साड़ी पहनने लगा था. इस मामले में अब अर्जुनी थाना पुलिस सुसाइड नोट में लिखे गए नाम के आधार पर लोगों से पूछताछ कर रही है.
युवक की मौत बनी पुलिस के लिए पहेली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दो दिन पहले की घटना है. मृतक का कपड़ा खंगालने पर सुसाइड नोट बरामद कर जब्ती बनाया गया है. मृतक ग्राम लोहरसी का रहने वाला था. यह कुछ समय से अलग-अलग जगह पर डांस के कार्यक्रमों जाता था और कुछ समय से साड़ी पहन कर रहने लग गया था जिसे परिजनों जानकारी दी है- मणिशंकर चंद्रा, एएसपी धमतरी
पुलिस को मिले खत में क्या ?:एक पन्ने में एसपी डीएसपी के नाम उसने सुसाइड नोट लिखा है. उसके बाद उसने लिखा कि "सब लोग हमें जान सहित मारना चाह रहे लेकिन उसके डर से हम खुद फांसी डाल रहे. उन लोग हमको जबरदस्ती HIV OR कैंसर है अच्छा मौका है ये लोग मारने कुदा रहे 2 हप्ता से हम बीमार हैं. लेकिन हमको बदनाम करते हो . नाम उमेंद्र सीमा पता नहीं परिवार और कोई कोई और एक बात बतानी थी
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पुलिस के नाम आखिरी संदेश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
मोबाइल में में पूरा फोटो है टिकेश्वरी/तिलक साहू लोहरसी.T.G से है oll-tha best. आप सभी नागरिकों पंच सरपंच को सूचित किया जाता है कि मेरा जितना भी संपत्ति है सब चंदलाल उर्फ आकाश में है. कोई कुछ बोलेगा तो वो कार्यवाही कर सकते हैं. धन्यवाद.