छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का गंभीर आरोप - Death of prisoner - DEATH OF PRISONER

Death of prisoner in Durg दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.वहीं पुलिस के मुताबिक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकेगा. Serious allegations by family

Death of prisoner in Durg Central Jail
दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 4:45 PM IST

दुर्ग :सेंट्रल जेल में गांजा तस्करी मामले में सजा काट रहे बंदी की संदिग्ध मौत हुई है. मृतक का नाम सुंदर जाल है. जो कोसा नगर उड़ियापारा का रहने वाला था. मौत होने के बाद बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी भेजा है.वहीं जब बंदी के मौत होने की सूचना परिजनों को मिली, तो सभी जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप :परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले ही मृतक के परिजनों ने जेल में सुंदर जाल से मुलाकात की थी.उस समय उसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी.लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी मौत की खबर जेल प्रबंधन ने घर में भिजवाई.डॉक्टर से इलाज हुआ भी है कि नहीं यह भी नहीं बताया जा रहा है. हम चाहते हैं कि जेल की सीसीटीवी फुटेज हमें मुहैया करवाई जाए. क्योंकि सुंदर की मौत किस वजह से हुई है. इस बारे में भी कोई नहीं बता रहा है.सीधा शव जेल से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए हैं.

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि मृतक को न्याय मिल सके.हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें जेल की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए ताकि ये पता चल सके कि सुंदर की मौत कैसे हुई.'' राज किशोर,मृतक का जीजा

मृतक सुन्दर जाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस जांच के बाद देगी बयान :वहीं पुलिस का कहना है कि केंद्रीय जेल के अंदर का मामला है. वहां परिजन उपस्थित नहीं होते हैं और उसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.वहीं हत्या की जांच पर अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. हालांकि बंदी की मौत को लेकर जो आरोप परिजनों ने लगाए हैं, उसकी सच्चाई पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी. आपको बता दें कि 20 सितम्बर को जेल में सुंदर की तबीयत खराब हुई और उसे तत्काल डॉक्टर को दिखाया गया.जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पद्मनाभपुर थाने में सूचना दी गई. जहां मर्ग कायम कर डेड बॉडी को मॉर्च्यूरी में रखा गया. इसकी खबर परिजनों को दी गई.

कलेक्टर काम कर रहे, लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत हैं, इसलिए जनदर्शन में जुट रही जनता: सीएम विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Jandarshan
मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोग, किसी ने मांगा वाद्ययंत्र के लिए पैसे किसी ने ऑर्बिट रीडर मशीन - Chief Minister public hearing
बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details