नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस की कस्टडी में एक आरोपी की बुधवार को मौत हो गई. मामले में अब तीन डॉक्टरों का पैनल मृतक का पोस्टमार्टम करेगा. उसे सेक्टर 39 पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले से ही बीमार था और उसे कई बार दौरा पड़ चुका था. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आला अधिकारी थाने में डटे हैं.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 35 तनवीर (पुत्र मोहसिन) अररिया, बिहार का निवासी था. उसे मंगलवार रात आम्रपाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम ने सेक्टर 44 के पास अवैध रूप शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके साथ हवालात में दो अन्य कैदी भी बंद थे. इसी बीच वह तनवीर अचानक से चक्कर खाकर गिर पड़ा. इस पर कैदियों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर तुरंत नोएडा के जिला अस्पताल पहुंची और भर्ती कराया.
हालांकि, वहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के पास से 39 शराब के पौवे बरामद हुए थे. जानकारी के मुताबिक, वह किराए के मकान में कई सालों से रह रहा था. डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि युवक को हवालात में अटैक आया था, जिसके चलते उसकी मौत हुई.