उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी घेरी, दो थानों की फोर्स के साथ RAF-RRF ने संभाला मोर्चा - SAMBHAL NEWS

परिजनों ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप, पुलिस ने किया इंकार

संभल में हिरासत में मौत के बाद हंगामा. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर टॉर्चर के लगाए आरोप.
संभल में हिरासत में मौत के बाद हंगामा. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर टॉर्चर के लगाए आरोप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:06 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 5:27 PM IST

संभल : नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए इरफान की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी में हंगामा काट दिया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस चौकी को घेर लिया. शख्स की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. मामला बिगड़ता देख दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, तब कहीं जाकर शव पीएम को भेजा गया. घटना के बाद SP ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने टार्चर के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

संभल में हिरासत में मौत के बाद हंगामा (Video Credit; ETV Bharat)

बताते हैं कि सोमवार को परियों वाला मंदिर के पास रहने वाले इरफान को पुलिस पैसे के लेनदेन को लेकर पूछताछ के लिए ले आई थी. इसी दौरान इरफान की तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. मौके पर नखासा और असमोली थाना प्रभारी के अलावा असमोली CO कुलदीप सिंह और ASP श्रीश चंद्र पहुंच गए. किसी तरह से लोगों को समझाया गया. भीड़ बढ़ती देख RAF और RRF और को भी बुला लिया गया. यहां परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के टॉर्चर के चलते इरफान की मौत हुई है.

इस मामले में मृतक की पत्नी रेशमा ने बताया कि 5 पुलिसवाले उसके पति को पकड़ कर ले आए थे. उसके पति बीमार थे, उनका मुरादाबाद में नाक की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था. आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें दवा भी नहीं खाने दी बल्कि पकड़ कर ले आए. रेशमा ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं. अब सभी यतीम हो गए हैं. उसकी शादी को 22 साल हो गए थे. बताया कि इनकी ताई का कोई मामला था. इन्हें घर का बड़ा बनाकर इनके हाथ से पैसे दिलवा दिए थे. उनके लड़के ने बेइमानी कर ली. अब पुलिस आई कि तुमने ही पैसे दिलवाए हैं. तुम ही वापस दिलवाओ. मृतक के पुत्र आफरान रजा ने बताया कि यह लोग जबरदस्ती पापा को घर से पकड़ कर लाए थे. दवा भी नहीं खाने दी.

वहीं इस पूरे मामले में संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज सुबह 11.30 बजे शफीक बेगम नामक महिला ने नखासा थाने की रायसत्ती पुलिस चौकी पर एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका बेटा अरमान उसके साथ मारपीट करता है. घर के हिस्से के 6 लाख रुपए इरफान के माध्यम से दे दिए गए थे. अब न वो पैसे वापस कर रहा है, न लौटा रहा है. महिला के आरोप के चलते जांच के लिए लेपर्ड को मौके पर भेजा गया. इरफान को रायसत्ती चौकी पर लाया गया, जिसके बाद इरफान ने बताया कि उसे दवा खानी है. उसे पुलिस द्वारा दवा खाने को दी गई. उसने फिर सीने में दर्द बताया तो उसको बेटे के साथ चौकी से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

SP ने बताया कि शायद हृदय गति रुकने की वजह से उसकी मौत हुई है. पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है. जो आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें दवा खाने नहीं दी गई, पूर्णतः निराधार है. चौकी पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं. कुछ ही मिनट पिता-पुत्र यहां रुके. चौकी प्रभारी द्वारा खुद दवा खाने के लिए दी गई.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा; न्यायिक जांच समिति 21 जनवरी को आएगी शहर, दर्ज होंगे बयान - SAMBHAL VIOLENCE

Last Updated : Jan 20, 2025, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details