दुर्ग में कोरोना से दूसरी मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों को दी जा रही खास नसीहत
death due to Corona in Durg: दुर्ग जिले में 40 दिन के भीतर कोरोना से दूसरी मौत हुई है. दो मौत के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. इस बीच स्वास्थ्य अमला लोगों को कोरोना से बचाव की नसीहत दे रहा है.
दुर्ग: दुर्ग में कोविड का प्रकोप एक बार फिर शुरू हो गया है. जिले में एक और व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. 40 दिन के भीतर दुर्ग में ये दूसरी मौत है. जिले के छावनी निवासी 44 वर्षीय अधेड़ की रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शख्स कोरोना से संक्रमित था. इससे पहले 28 दिसंबर को एक 81 साल के पुरुष की मौत कोरोना से हुई थी. लगातार कोविड से हो रही मौत से जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.
लोगों से की गई खास अपील: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच फिर से शुरू कर दी है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं. वर्तमान में कोरोना के जिले 16 एक्टिव केस हैं. इनमें से 2 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अन्य 14 मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है. कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
भिलाई के शिव मंदिर के पास छावनी निवासी 44 वर्षीय पुरुष की रायपुर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई.कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि उसे डायबिटीज पेशेंट भी बताया गया है. इसके पहले 20 दिसंबर को सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के दौरान एक 81 साल के शख्स की मौत हो गई थी. -जेपी मेश्राम, सीएमएचओ
जिला अस्पताल में की गई खास व्यवस्था: बता दें कि जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. मंगलवार को 145 लोगों की कोरोना जांच की गई. आरटीपीसीआर से 44 और रैपिड एंटीजन किट से 101 लोगों की जांच हुई. बता दें कि 21 दिसंबर से 6 फरवरी के बीच जिले में 85 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी हैं. दुर्ग जिला अस्पताल में कोरोना की आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए 12 बेड की व्यवस्था आईसीयू में की गई हैं.