इंदौर।मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में सुनवाई करने वाली इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने एक मामले में पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए बीमा कंपनी को देने के आदेश दिए हैं. सुनवाई के दौरान विभिन्न तरह के तर्क कोर्ट के समक्ष अधिवक्ता ने रखे. मामले के अनुसार इंदौर से भोपाल जा रहे महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह की स्कॉर्पियो कार को 14 दिसंबर 2018 को वर्मा ट्रैवल्स की बस ने खरतनाक टक्कर मारी थी.
स्कॉर्पियो सवार अधिकारी की हुई थी हादसे में मौत
इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी इंदू ने अपने अधिवक्ता राजेश खंडेलवाल के माध्यम से परिवाद दायर किया. इस दौरान कोर्ट के समक्ष अधिवक्ता ने तर्क रखे कि जिस व्यक्ति की मौत हुई वह महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ थे. परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी उन पर ही थी. अचानक उनकी मौत हो जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है.
ALSO READ : |