गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के धनपुर गांव में दुर्गा माता का प्रसिद्ध मंदिर है. दूर दूर से लोग यहां माता के दर्शनों के लिए आते हैं. महानवमी के मौके पर मध्य प्रदेश का एक परिवार दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंचा. आरोप है कि पूजा समिति के लोगों से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया. पीड़ित परिवार के साथ दो साल की बच्ची थी जो बाल बाल बच गई. पीड़ित परिवार ने पेंड्रा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
दर्शन करने आए परिवार पर हमला: पीड़ित परिजनों का कहना है कि वो कार को मंदिर के पास में पार्क कर दर्शन के लिए आगे बढ़े. कार में बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भीड़ की वजह से बैठी रही. इसी दौरान कुछ लोग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पैसों की वसूली करने के लिए मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि एक युवक ने महिला से कहा कि पार्किंग का पैसा वो दे दे. महिला ने कहा कि लोग मंदिर के भीतर दर्शन के लिए गए हैं. उनके लौटने पर पैसे दे दिए जाएंगे. इस बात को लेकर युवक विवाद करने लगा. देखते ही देखते कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. पत्थरबाजी में बुजुर्ग महिला और बच्ची बाल बाल बच गए.