मेरठ: चेन्नई में तैनात एनएसजी कमांडो मारपीट के मामले में आरोपियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. गांव रोहटा निवासी एनएसजी कमांडो सोनू ने गुरुवार को परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर एसपी देहात कमलेश बहादुर से न्याय की गुहार लगाई है. रोहटा पुलिस और सरधना सीओ पर आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
एनएसजी कमांडो सोनू ने बताया वह चेन्नई में तैनात है. 10 जून को गांव रोहटा में सौरभ, मुकुल, व एक अज्ञात ने उसके भाई पर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस मामले में थाना रोहटा में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. तीनों आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. इस बारे में सीओ सरधना को थाना स्तर की कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया था. इसके बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सोनू ने बताया आरोपी अभी खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सोनू ने एसपी देहात से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि एनएसजी कमांडो सोनू के भाई पर कुछ गांव के लोगों ने जानलेवा हमला किया था. जिसमे गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.