राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में सोते हुए परिवार पर जानलेवा हमला, मां और दो बेटों की हालत गंभीर - Deadly attack in Khairthal - DEADLY ATTACK IN KHAIRTHAL

खैरथल के वल्लभ ग्राम में देर रात को गहरी नींद में सो रहे मां और दो बेटों पर धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. तीनों को गंभीर हालत में अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

DEADLY ATTACK IN KHAIRTHAL
DEADLY ATTACK IN KHAIRTHAL (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 1:45 PM IST

खैरथल.थाना क्षेत्र के वल्लभ ग्राम में देर रात को गहरी नींद में सो रहे मां और दो बेटों पर धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. मां-बेटों को गंभीर हालात में रेफर किया गया. घायलों का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बेटे के गाल व होंठों पर 25 टांके आए हैं, जबकि दूसरे बेटे की अंगुली पर कट लग गया है. घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है.

खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वल्लभग्राम में देर रात को अज्ञात बदमाशों ने 54 वर्षीय सुनीता देवी और उसके दो बेटे पर हमला कर दिया था. महिला के गले के ऊपर हमला किया गया. उसको करीब 17 टांके आए हैं. वहीं छोटे बेटे अर्जुन मेघवाल के जबड़े पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके दांत व होंठ पर 25 टांके आए हैं.

इसे भी पढ़ें :धारधार हथियार लेकर नगर पालिका पहुंचा कांग्रेस पार्षद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायल करण मेघवाल ने बताया कि रात करीब 12 वह, उसका भाई और पिता घर में बरामदे में सो रहे थे. तभी अज्ञात दो लोगों ने धारदार हथियार लेकर घर में घुस कर हमला कर दिया. पहले बदमाशों ने घर के बाहर का बल्ब उतारा. ताकि अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं दे. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है. फिर भी हमले के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. पुलिस आसपास के फुटेज देखकर हमलावरों का पता लगाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details