खैरथल.थाना क्षेत्र के वल्लभ ग्राम में देर रात को गहरी नींद में सो रहे मां और दो बेटों पर धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. मां-बेटों को गंभीर हालात में रेफर किया गया. घायलों का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बेटे के गाल व होंठों पर 25 टांके आए हैं, जबकि दूसरे बेटे की अंगुली पर कट लग गया है. घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है.
खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वल्लभग्राम में देर रात को अज्ञात बदमाशों ने 54 वर्षीय सुनीता देवी और उसके दो बेटे पर हमला कर दिया था. महिला के गले के ऊपर हमला किया गया. उसको करीब 17 टांके आए हैं. वहीं छोटे बेटे अर्जुन मेघवाल के जबड़े पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके दांत व होंठ पर 25 टांके आए हैं.