धनौल्टी:टिहरी रेंज अंतर्गत आने वाले स्यासूं-मणी पुल के पास नर गुलदार (तेंदुआ) मृत अवस्था में मिला है. इस बारे में सड़क से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मृत गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीचौरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद गुलदार को जलाया गया.
स्यांसू पुल के पास मृत मिला गुलदार:वन दरोगा अजयपाल पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गुलदार की मौत मादा गुलदार के कारण नर गुलदार में आपसी संघर्ष के कारण प्रतीत हो रही है, क्योंकि जहां पर गुलदार मृत मिला है, वहां पर सड़क के ऊपर काफी ऊंची पहाड़ी है. ऐसे में माना जा रहा है कि, जब दोनों नर गुलदार के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा, तो एक गुलदार पहाड़ी से नीचे गिर गया होगा. उन्होंने कहा कि गुलदार के सिर के पास गहरी चोट के निशान हैं. इसकी उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण पता चल पाएगा.