उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्यांसू पुल के पास मिला मृत गुलदार, वन विभाग में मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद जलाया - dead guldar found in tehri

dead guldar found in tehri टिहरी रेंज के स्यासूं-मणी पुल के पास गुलदार मृत मिलने का मामला सामने आया है. गुलदार की उम्र 5 से 6 साल के बीच बताई जा रही है. बहरहाल वन विभाग ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे जला दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 9:03 PM IST

धनौल्टी:टिहरी रेंज अंतर्गत आने वाले स्यासूं-मणी पुल के पास नर गुलदार (तेंदुआ) मृत अवस्था में मिला है. इस बारे में सड़क से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मृत गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीचौरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद गुलदार को जलाया गया.

स्यांसू पुल के पास मृत मिला गुलदार:वन दरोगा अजयपाल पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गुलदार की मौत मादा गुलदार के कारण नर गुलदार में आपसी संघर्ष के कारण प्रतीत हो रही है, क्योंकि जहां पर गुलदार मृत मिला है, वहां पर सड़क के ऊपर काफी ऊंची पहाड़ी है. ऐसे में माना जा रहा है कि, जब दोनों नर गुलदार के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा, तो एक गुलदार पहाड़ी से नीचे गिर गया होगा. उन्होंने कहा कि गुलदार के सिर के पास गहरी चोट के निशान हैं. इसकी उम्र करीब 5 से 6 साल के बीच है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण पता चल पाएगा.

बूढ़ाकेदार क्षेत्र में दिखा गुलदार:वहीं, भिलंगना विकासखंड के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में उस वक्त दहशत फैल गई, जब बाजार के समीप बालगंगा नदी तट पर एक गुलदार दिखाई दिया. बाजार के व्यापारियों ने गुलदार को भगाने की कोशिश की, लेकिन गुलदार नहीं भागा. जिससे इस संबंध में वन विभाग सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार पर जाल डालकर उसे पिंजरे में कैद कर लिया.

वन विभाग गुलदार की करेगा निगरानी: रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार नर वयस्क है. संभवता वह किसी बीमारी से ग्रस्त है. ऐसे में गुलदार को पिलवा डिपो लाया गया है, जहां पर पशुपालन विभाग की टीम उसके स्वास्थ्य का उपचार कर रही है. उन्होंने बताया कि दो दिन तक गुलदार को वन विभाग टीम की निगरानी में रखा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details