फतेहपुर :जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सेमरईया निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई. युवक 15 दिन पहले ही परदेश से कमाकर घर लौटा था. चर्चा की जा रही कि, घरेलू कलह के कारण युवक ने जान दी है. सुरेंद्र कुमार की शादी बीते 8 दिसंबर को हुई थी. मंगलवार की शाम को घर से लड़ाई कर थरियांव कस्बे की ओर निकल गया.
घरेलू कलह के चलते आत्महत्या किए जाने की आशंकामंगलवार की शाम को घर से निकला सुरेंद्र जब देर से घर नहीं पहुंचा तब उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तभी पुलिस को रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात बाइक की जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की तो वहां एक अज्ञात बाइक मिली. फिर रेलवे लाइन के किनारे लाश भी मिली. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा