लातेहार: लातेहार जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के निकट रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को स्थानीय ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सोमवार को जिला मुख्यालय के राजहार मोहल्ले का रहने वाला युवक मुकेश भुइयां का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
दरअसल, जिला मुख्यालय के राजहार मोहल्ले में रहने वाले तीन युवक रविवार को स्कूटी पर सवार होकर लातेहार से सरयू की ओर जा रहे थे. इसी बीच जिला मुख्यालय के नवरंग चौक के पास स्कूटी में पीछे बैठा हुआ युवक सुनील भुइयां असंतुलित होकर नीचे गिरने से एक हाइवा की चपेट में आ गया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक वहां से फरार हो गए थे. इन्हीं दो युवकों में से एक युवक मुकेश भुइयां का शव सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के होटवाग के निकट संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. मुकेश का शव मिलने की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लातेहार सदर अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद नाराज लोगों ने रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि स्कूटी दुर्घटना में सिर्फ सुनील को चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया था उसके अनुसार मुकेश और उसका एक अन्य साथी घटना के बाद सरयू की ओर स्कूटी से चले गए थे. परंतु आज मुकेश का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया.