उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत के 7 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक शव, पिता ने कहा- बेटे के दोस्त और उसकी पत्नी ने कर दी हत्या - Post mortem 7 days after death - POST MORTEM 7 DAYS AFTER DEATH

रामपुर में करीब 7 दिन पहले बाजार में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने दफना दिया था, लेकिन दो दिन बाद ही पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई. पिता ने बेटे के दोस्त और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है.

रामपुर में युवक का शव कब्र से निकाला गया.
रामपुर में युवक का शव कब्र से निकाला गया. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 5:10 PM IST

रामपुर में युवक का शव कब्र से निकाला गया. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

रामपुर :करीब 7 दिन पहले बाजार में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने दफना दिया था, लेकिन दो दिन बाद ही पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई. पिता ने बेटे के दोस्त और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता के प्रार्थना पत्र पर डीएम ने युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में युवक का शव कब्र से निकाला गया.

रामपुर कोतवाली स्वार में 19 मई की सुबह रसूलपुर फरीदपुर गांव के युवक सलमान का शव रामपुर-स्वार मार्ग के किनारे रसूलपुर की पुलिया के निकट पड़ा मिला था. परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए शव दफना दिया था. 21 मई को इस मामले में एक नया मोड़ आया, जब सलमान के पिता मुजीबुर्रहमान ने बेटे की हत्या का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा. जिसमें शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई थी. रविवार को सलमान का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वह मामले पर एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया कि ग्राम रसूलपुर, फरीदपुर में मृतक सलमान के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को एक पत्र दिया गया था कि बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए. उसी क्रम में डीएम ने मुझे और क्षेत्राधिकार को निर्देशित किया है. मृतक सलमान का शव हमने कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद जो भी वहां से रिपोर्ट आएगी, उसी के अनुसार पुलिस इस में संबंधित कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें :रामपुर में सोने की लूट का आखिरी आरोपी और सर्राफ गिरफ्तार, 7 लाख के गोल्ड बरामद - Gold Smuggler Arrested In Rampur

यह भी पढ़ें :कंडोम में गोल्ड, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर तस्करी, गैंग में CRPF जवान भी, पुलिस से मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार - Five Gold Smugglers Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details