बोकारोःजिले के पेटरवार थाना क्षेत्र की पेटरवार पंचायत के पटवा टोला में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है. युवक का शव पेड़ा पर लटका मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष है.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंकाःइस संबंध में पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक युवक घर का इकलौता बेटा था और अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था. घर में कमाने वाला और कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है. उन्होंने बताया कि युवक रोजी-रोटी के लिए बाहर रहता था. कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था. मुखिया ने बताया कि मृतक युवके के पिता शंकर महतो का देहांत कुछ वर्ष पहले हो गया था. उन्होंने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है. हालांकि कई ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीःवहीं मामले की जानकारी मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मामले में पेटरवार के थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.