बक्सर:बिहार केबक्सर सदर अस्पतालके इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार रात से महिला का शव पड़ा हुआ है. गर्मी के कारण शव से उठ रहे दुर्गंध की जद में पूरा अस्पताल आ गया है. जिससे परेशान होकर मरीज अब अस्पताल को छोड़कर किसी अन्य जगहों पर इलाज कराने के लिए जाने लगे हैं. मृतक महिला की पहचान जिले के चौसा की रहने वाली संतोषी कुमारी की रूप में हुई है.
बक्सर सदर अस्पताल में महिला की मौत:अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तकरीबन 11:00 बजे चौसा निवासी संतोष कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी संतोषी कुमारी को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव अस्पताल में ही छोड़कर घर चले गए. अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिजनों से लेकर नगर थाने को लगातार सूचना दी गई लेकिन उसके बाद भी न तो परिजन शव ले गए और न ही पुलिस आई.
शव के बीच लोगों का इलाज:अब आलम यह है कि उस महिला की लाश अस्पताल के ही इमरजेंसी वार्ड में पड़ी हुई है. जिस वजह से शव के बीच जिंदा इंसानों का इलाज हो रहा है. वहींं बुधवार की रात 10 बजे अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजो ने जैसे ही इसकी सूचना मीडिया को दी अस्पताल प्रशासन ने शव को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की है.
क्या बोले सिविल सर्जन?: हैरानी की बात है कि जिस अस्पताल के कैंपस में सीएस से लेकर स्वास्थ्य महकमे के तमाम वरीय अधिकारियो का आवास है. उसके बाद भी 24 घण्टे से शव पड़ा हुआ है और लोग अस्पताल में ड्यूटी दे रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही शव को हटाया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि इसको लेकर डीएस को आदेश दे दिया गया है.