उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Dead body found in Khanpur - DEAD BODY FOUND IN KHANPUR

Dead body found in Khanpur लक्सर के खानपुर क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा मृतक युवक की पहचान की जा रही है.

Dead body found in Khanpur
कॉन्सेप्ट इमेज (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 7:54 PM IST

लक्सर: थाना खानपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रुड़की भेजा. पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

महेश्वरा गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का मिला शव:मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:00 बजे थाना खानपुर क्षेत्र के महेश्वरा गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. साथ ही उसके दाहिने हाथ पर एएम लिखा हुआ है. मृतक व्यक्ति ने पिंक कलर की शर्ट और नीली जींस पहनी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टा मृतक व्यक्ति की मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है.

सभी थाना चौकियों को मृतक व्यक्ति की भेजी गई फोटो:खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर रावत ने बताया कि महेश्वरा गांव से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जिससे मृतक व्यक्ति की फोटो सभी थाना चौकियों को भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.

डोबरा-चांठी पुल पर एक विवाहिता ने की खुदकुशी:बता दें कि इससे पहले टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल पर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली है. घटना का पता चलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details