लक्सर: थाना खानपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रुड़की भेजा. पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.
महेश्वरा गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का मिला शव:मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:00 बजे थाना खानपुर क्षेत्र के महेश्वरा गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. साथ ही उसके दाहिने हाथ पर एएम लिखा हुआ है. मृतक व्यक्ति ने पिंक कलर की शर्ट और नीली जींस पहनी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टा मृतक व्यक्ति की मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है.