गौरेला पेंड्रा मरवाही: जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर घर आए जवान का शव पेंड्रा में खेत में पड़ा मिला है. शव के पास ही जवान की बाइक भी पड़ी मिली है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है जैसे जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.
राजपूताना रेजिमेंट के जवान का मिला शव: परिवार वालों ने बताया कि मृतक जवान की छुट्टी खत्म होने वाली थी. जवान एक दो दिन में वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकलने वाला था. जवान की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. परिवार वालों का कहना है कि जवान अपना घर बनवा रहा था. घटना से पहले वो ये कहकर निकला था कि वो निर्माणाधीन मकान में आराम करने जा रहा है.