दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के सेक्टर 62 में मिला व्यक्ति का शव, सिर में लगी थी गोली, जांच शुरू - DEAD BODY FOUND IN SECTOR 62

-सिर की बाईं तरफ लगी थी गोली. -पुलिस ने जांच की शुरू.

सेक्टर 62 में मिला व्यक्ति का शव
सेक्टर 62 में मिला व्यक्ति का शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 9:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव लोगों ने देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उसके सिर की बाईं तरफ गोली लगे होने की पुष्टि की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास से देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, लेकिन आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सेक्टर 58 के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को इस घटना को लेकर सूचना मिली. मृतक की उम्र 38 वर्ष बताई गई. फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. साथ ही मृतक के संबंध में अन्य थानों से गुमशुदा हुए व्यक्तियों सहित अन्य जानकारी की जा रही है. मृतक को गोली कैसे लगी और उसके पास असलहा कहां से आया, इन पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

दो बदमाश गिरफ्तार: सोसायटी और बाजारों में खड़ी बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से चोरी की 10 स्कूटी और 10 बाइक बरामद हुई हैं. साथ में एक तमंचा भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं. ये दोनों अभी तक 30 से अधिक बाइक चोरी कर बेच चुके हैं. पुलिस उनके बारे में और जानकारी जुटा रही है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में MDS की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिला युवक का शव, डिलीवरी बॉय का करता था काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details