फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को खाना खाकर खेलने गया चार वर्षीय मासूम लापता हो गया. देर शाम को बालक का शव घर से चंद कदम की दूरी पर मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीण नरपति ने पुलिस को बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी राजू का चार वर्षीय पुत्र आशू गांव नया नगला में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी का छात्र था. शुक्रवार दोपहर को स्कूल से आने के बाद छात्र खाना खेलने के लिए चला गया. उसके बाद से वह लौटकर नहीं आया. परिजन शाम तक खोजबीन करते रहे. जिसके बाद शाम को परिजनों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने परिजनों के साथ खोजबीन की. परिजन और पुलिस कर्मी गांव के ही बंद पड़े मकान की ओर गए. वहां मकान में आशू का शव पड़ा मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मासूम के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. उसके नाक से झाग निकल रहा था. परिजनों ने बताया कि आशू के पिता बाहर मजदूरी करते हैं. आशू छह वर्षीय बहन छाया और छह माह का भाई छोटू में दूसरे नंबर का था.