दुमका:नगर थाना क्षेत्र के हरनाकुंडी इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता रुनु झा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. विवाहिता का शव घर के अंदर मिला. इस मामले में मृतका के पिता अजय कुमार पाठक ने दामाद दीपक कुमार झा, ननद चंदा कुमारी, देवर सूरज कुमार झा और सास अर्चना देवी के विरुद्ध दहेज हत्या बीएनएस की धारा 103(1),3(5) के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पति और देवर को पुलिस ने लिया हिरासत में
विवाहिता रुनु झा की हत्या मामले में पुलिस ने पति दीपक और देवर सूरज झा को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार रुनु की शादी पांच वर्ष पूर्व 2019 में नगर थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी इलाके के दीपक कुमार झा के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को एक पुत्र हुआ. ससुराल में विवाहिता के साथ अक्सर विवाद हुआ करता था. मृतका के पिता के अनुसार उसका दामाद दीपक पुत्री के चेहरे के रंग और शादी में कम दहेज लेकर आने का हमेशा ताना मारता था. इसके साथ ही उसकी सास, ननद और देवर भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते. वह इस रोज के झंझट से काफी परेशान रहती.
मृतका के पिता ने बताया मंगलवार की रात में भी दम्पति के बीच विवाद हुआ और आज मायके वालों को पता चला कि उनकी बेटी रुनु झा की मौत हो गई है. यह सुनकर मायके वाले स्तब्ध रह गए. मृतका का मायका भी उसी मोहल्ले में है. परिजन तुरंत बेटी के ससुराल आ गए और देखा कि बेटी की मौत हो चुकी है. परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी