राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, पुत्र ने चाचा पर लगाया हत्या का आरोप - Mystery of murder and suicide - MYSTERY OF MURDER AND SUICIDE

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव आत्महत्या की स्थिति में मिला है, जिस पर चोटों के निशान है. मृतक के बेटे ने चाचा पर पिता की हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है.

MYSTERY OF MURDER AND SUICIDE
संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ का शव (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 2:22 PM IST

धौलपुर.जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में शनिवार को 55 साल के अधेड़ का शव आत्महत्या की स्थिति में मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. वहीं मृतक के पुत्र ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र फिरोज खान ने बताया कि वह आगरा में मजदूरी का काम करता है. चाचा राज़ुद्दीन और कोमल से घर की दीवार को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. आरोप लगाते हुए उसने कहा कि चाचा राज़ुद्दीन और कोमल ने करीब डेढ़ महीने पूर्व झगड़े के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी थी. शुक्रवार की रात्रि को पिता की हत्या कर दी. उसने बताया कि पिता की गर्दन और पैरों में चोट के निशान हैं.

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने भाई व आशिक के साथ मिल सुपारी किलर से करवाई थी पति की हत्या, 5 गिरफ्तार - Murder revealed in Kota

वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मृतक मुख्तियार की मौत हुई है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया है. डेड बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया मृतक के पुत्र फिरोज खान ने अपने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने अभियोग पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

सुसाइड या हत्या ? पुलिस उलझी : मुख्तियार की मौत पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बन गई है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मौके से साक्ष्य और सबूत भी एकत्रित किए हैं. अधेड़ ने सुसाइड की है या हत्या का मामला है, इसको लेकर पुलिस अभी तक गफलत में देखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान की दशा और दिशा तय होगी. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details