उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल ट्रैक पर मिला प्रेमी युगल का शव, एक हफ्ते बाद ही होनी थी युवक की शादी - Barabanki boy and girl suicide - BARABANKI BOY AND GIRL SUICIDE

बाराबंकी में युवक और युवती ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शव रेल ट्रैक पर मिले. युवक का गुरुवार को बरीक्षा था और 26 अप्रैल को उसकी शादी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 3:56 PM IST

बाराबंकी:जिले में अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शव रेल ट्रैक पर मिले. युवक का गुरुवार को बरीक्षा था और 26 अप्रैल को उसकी शादी थी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के पास मिले आधारकार्ड और लाइसेंस के आधार पर शिनाख्त हुई. दोनों अयोध्या के एक ही गांव के रहने वाले हैं. परिजनों के मुताबिक बुधवार को युवक पड़ोसी युवती के साथ बाइक से दवा लेने निकला था. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल थे.

मसौली थाना क्षेत्र के पहलीपार गांव के पास लखनऊ-अयोध्या रेलखंड पर युवक और युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पास में ही एक बाइक खड़ी थी. स्टेशन मास्टर रसौली द्वारा दी गई सूचना पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के पास मिले आधारकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है.सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक का आज बरीक्षा था और 26 अप्रैल को विवाह होना था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं.

परिजनों ने बताया कि युवती पड़ोस की रहने वाली और दूसरे समुदाय से है. युवती शादीशुदा थी. उसकी ससुराल अमेठी में है. तकरीबन 10 दिन पहले ही युवती अपनी ससुराल से मायके आई थी. पड़ोसी होने के चलते युवक उसे दवा दिलाने बुधवार शाम बाइक से निकला था. अब वे दोनों करीब 40 किलोमीटर दूर यहां तक क्यों आए, किसी की समझ मे नहीं आ रहा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ें : PUBG GAME के जरिए पहले छात्रा से की दोस्ती फिर रेप कर किया ब्लैकमेल - BARABANKI Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details