दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के घर में मिला 68 वर्षीय बुजुर्ग का शव, पुलिस ने जांच की शुरू - Dead body of elderly person found - DEAD BODY OF ELDERLY PERSON FOUND

Dead body of elderly person found: राजधानी के मालवीय नगर इलाके के घर से बुजुर्ग का शव मिलने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है..

घर में मिला बुजुर्ग का शव
घर में मिला बुजुर्ग का शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2024, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर से बुजुर्ग का शव मिला. मामला मालवीय नगर के बी ब्लॉक का है, जहां बुजुर्ग की लाश फर्श पर पड़ी मिली. बताया गया कि उनकी कलाई में चोट के निशान भी थे. यह भी पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे, कुछ दिन पहले उनकी पत्नी से कुछ अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गई थी.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार को इस बारे में मालवीय नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली थी. इसके बाद, मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां घर अंदर से बंद पाया गया. इसके बाद दरवाजा खोला गया तो बुजुर्ग का शव वहीं पड़ा मिला. मृतक की पहचान कुलदीप टंडन के रूप में की गई, जिनकी उम्र 68 वर्ष थी.

यह भी पढ़ें-पार्टी में डांस करते-करते गिरा दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल, देखिए- मौत से चंद सेकेंड पहले का वीडियो

उन्होंने आगे बताया कि, जांच के दौरान पता चला कि पिछले सप्ताह झगड़ा के बाद उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी. तब से वह इस घर में अकेले रह रहे थे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही इस बारे में अन्य जानकारियां सामने आएंगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के पश्चिम विहार में खुले नाले में गिरने से रिक्शा चालक की मौत, पुलिस का दावा- आरोपियों पर होगा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details