नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर से बुजुर्ग का शव मिला. मामला मालवीय नगर के बी ब्लॉक का है, जहां बुजुर्ग की लाश फर्श पर पड़ी मिली. बताया गया कि उनकी कलाई में चोट के निशान भी थे. यह भी पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे, कुछ दिन पहले उनकी पत्नी से कुछ अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गई थी.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार को इस बारे में मालवीय नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली थी. इसके बाद, मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां घर अंदर से बंद पाया गया. इसके बाद दरवाजा खोला गया तो बुजुर्ग का शव वहीं पड़ा मिला. मृतक की पहचान कुलदीप टंडन के रूप में की गई, जिनकी उम्र 68 वर्ष थी.