बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डैम में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, कुछ दिन पहले ही घर से फरार हुए थे दोनों - COUPLE DEAD BODY RECOVERED

गया में प्रेमी-प्रेमिका की लाश बरामद हुई है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. ये दोनों कुछ दिन पहले घर से फरार हुए थे.

Dead Body recovered in Gaya
गया में प्रेमी युगल की लाश मिली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 7:27 AM IST

गया: बिहार के गया में प्रेमी युगल की लाश मिलीहै. युवक और युवती के शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को डैम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डैम से प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले:यह घटना गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मोहनपुर थाना के सोनडीहा स्थित एक डैम में युवक और युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की बरामदगी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस एक साथ दो मौतों की वजहों को तलाश रही है. मृत युवक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है.

मोहनपुर थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: बताया जाता है कि बीते 20 नवंबर को मोहनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एक युवक पर अपहरण करने का आरोप था. मामले को लेकर मोहनपुर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इस बीच मोहनपुर थाना इलाके के सोनडीहा गांव से लड़की और अपहरण के आरोपी युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नीतीश के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर ही साजिश के तहत दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई? यह साजिश थी या दोनों ने खुदकुशी की है, इस पर पुलिस की छानबीन हो रही है. लड़के के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, युवक और युवती के शव मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

एसएसपी ने क्या कहा?:इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के इलाके से युवक और युवती के शव बरामद हुए हैं. बीते 20 नवंबर को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें अपहरण का आरोप लगाया था. अपहरण का आरोपी युवक और युवती दोनों का शव डैम से बरामद किया गया है. मामले में कार्रवाई हो रही है.

"20 नवंबर को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें अपहरण का आरोप लगाया था. अपहरण का आरोपी युवक और युवती दोनों का शव डैम से बरामद किया गया है. मामले में कार्रवाई हो रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. एफएसएल और टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढे़ं:

प्रेमिका की तय हुई शादी तो नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसा, छत से धक्का देकर ली जान

प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने नदी में लगा दी छलांग, 20 घंटे बाद शव बरामद

2 माह की थी गर्भवती नाबालिग गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला, पेड़ से टांग दिया शव - Motihari Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details