रांची:राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तालाब से सरला बिरला स्कूल के छात्र का शव बरामद किया गया है. छात्र की पहचान रांची के इरगु टोली के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है. रौनक गुरुवार की शाम से मिसिंग था.
ड्रेस से हुई पहचान
शुक्रवार की सुबह रांची के बड़ा तालाब से एक छात्र का शव बरामद किया गया. छात्र की पहचान सरला बिरला स्कूल के छात्र रौनक के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में शव दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने अपने ही प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद यह जानकारी मिली कि जिस छात्र का शव बरामद किया गया है वह रांची के नामी स्कूल सरला बिरला का छात्र है. छात्र की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
कोतवाली और लोअर बाजार में गए थे परिजन