झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बड़े स्कूल के छात्र का शव तालाब से बरामद, गुरुवार शाम से था गायब - DEAD BODY OF CHILD FOUND POND

रांची के बड़ा तालाब से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. वो रांची के ही सरला बिरला स्कूल का छात्र था.

DEAD BODY OF CHILD FOUND POND
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2024, 11:14 AM IST

रांची:राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तालाब से सरला बिरला स्कूल के छात्र का शव बरामद किया गया है. छात्र की पहचान रांची के इरगु टोली के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है. रौनक गुरुवार की शाम से मिसिंग था.

ड्रेस से हुई पहचान

शुक्रवार की सुबह रांची के बड़ा तालाब से एक छात्र का शव बरामद किया गया. छात्र की पहचान सरला बिरला स्कूल के छात्र रौनक के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में शव दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने अपने ही प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद यह जानकारी मिली कि जिस छात्र का शव बरामद किया गया है वह रांची के नामी स्कूल सरला बिरला का छात्र है. छात्र की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

कोतवाली और लोअर बाजार में गए थे परिजन

पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता गुरुवार की शाम उसकी तस्वीर लेकर थाने में आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया. सिर्फ रौनक की तस्वीर देकर थाने से लौट गए. जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार छात्र रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रांची के कडरू तालाब में डूबा छात्र, परिजनों ने किया हंगामा, तीन घंटे तक रखा सड़क जाम - Child drowned in pond

शराब के नशे में तालाब में नहाने गया था युवक, डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details