नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में स्थित पेसिफिक मॉल के सामने वुडलैंड पार्क में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त 19 साल के आलोक माथुर के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार मृकर के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के सूचित कर दिया है. मामले की जांच जारी है.
दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके के पार्क में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर मिले चाकू के निशान - Dead body Found In Rajouri Garden
Dead body Found In Rajouri Garden: दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में स्थित वुडलैंड पार्क में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
Published : Feb 10, 2024, 5:12 PM IST
पुलिस ने बताया कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने शरीर पर चाकू के कई निशान पाए गए. शव मिलने की सुचना पूरे इलाके में फैल गई. मैके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने भीड़ को हटाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने कहा कि, आज शनिवार सुबह 9:00 बजे के आसपास इस वारदात के बारे में सूचना मिली थी. बताया गया था कि पार्क के अंदर एक शख्स अनकॉन्शस हालत में पड़ा हुआ है.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस जब छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां युवक मृत पड़ा हुआ था. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. छानबीन के दौरान मृतक की पहचान 19 साल के आलोक माथुर के रूप में की गई. उसकी बॉडी का कल यानी रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिससे पता चल सके कि हत्या कब और कैसे हुई है. वहीं घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज को भी पुलिस तलाश रही है. जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके.