झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा निवासी युवक का सरिया में मिला शव, दो एंगल से जांच में जुटी पुलिस - YOUTH DEAD BODY FOUND - YOUTH DEAD BODY FOUND

Dead body found of youth. सरिया-राजधनवार रोड के नावाडीह पेट्रोल पंप के पास एक शव पड़ा हुआ पाया गया. शव की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के पिपलो निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेज दिया है.

dead-body-of-a-youth-found-in-sariya-of-giridih
जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 11:05 PM IST

गिरिडीह: जिले में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के आधार पर सरिया थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया है. सरिया-राजधनवार रोड के नावाडीह पेट्रोल पंप के पास एक खेत में युवक का शव पड़ा हुआ था. शव की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के पिपलो निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेज दिया है. वहीं, लोग इस बात से हैरान हैं कि कोडरमा के युवक का शव सरिया में कैसे मिला.

इधर, थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है. पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई. सरिया थाना पहुंचे परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ी हुई थी. सवाल यह है कि मरकच्चो इलाके के युवक का शव यहां कैसे मिला है. कहीं कोई हत्या कर के शव को यहां फेंक तो नहीं दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details