अलवर. शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनकी नजर बस स्टेंड के नजदीक अचेत पड़े एक अधेड़ व्यक्ति पर पड़ी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव की जानकारी अलवर कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय बस स्टेंड से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में बस स्टैंड के समीप सड़क पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जांच के बाद एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली. पुलिस की ओर से मृतक की तलाशी ली गई. सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी में किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान की जा सकी.