रुड़की: हरिद्वार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले पूछताछ के लिए मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. पुलिस युवक के दोस्त से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू इंटर कॉलेज के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त प्रिंस (23 वर्ष) पुत्र संसार निवासी मन्ना खेड़ी मंगलौर के रूप में की. जानकारी पाकर प्रिंस के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है.