उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेतालघाट में तेंदुए और शावक का शव मिलने से वन महकमे में मचा हड़कंप, जांच की तेज - NAINITALGULDAR DEAD BODY

नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक में एक गुलदार और उसके शावक का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया.

Betalghat leopard dead body found
गुलदार और शावक का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप (Photo-File Photo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 6:51 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के बेतालघाट ब्लॉक में संदिग्ध हालात में एक गुलदार और उसके शावक का शव मिला है. गुलदार और उसके शावक का शव मिलने की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. वहीं दोनों की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.

बताया जा रहा है कि बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट स्थित सफेद पहाड़ी से लगे गदेरे में ग्रामीणों ने गुलदार और उसके शावक का शव देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी. सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन रेंजर मनोज भगत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया में आशंका जताई जा रही की आपसी संघर्ष में उनकी मौत हुई होगी.

उन्होंने बताया कि दोनों का विसरा जांच के लिए बरेली और देहरादून लैब में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी गैरखाल गांव के पास कोसी नदी किनारे भी एक नर तेंदुए का शव मिला था. तीन दिन के भीतर में क्षेत्र में लगातार तेंदुए और उसके शावक के शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की हैं. रेंजर मनोज भगत ने बताया कि तेंदुआ और उसके शावक के सभी अंग सुरक्षित हैं.
पढ़ें-हरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, दहशत में लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details