हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है. ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी. बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी. तभी जीआरपी अलर्ट हो गई थी.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद रुड़की रेलवे स्टेशन को पुलिस ने शव को देख लिया था, लेकिन रुड़की में ट्रेन के रुकने का समय कम होने के कारण शव को उतारा नहीं जा सका. रुड़की के बाद जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.