अलवर.शहर के जनाना अस्पताल के परिसर में नाले में एक युवक का शव मिलने से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई. जैसे ही यह सूचना फैली, लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इसके कारण वहां भीड़ लग गई. इसकी सूचना तुरंत ही कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के पहचान की प्रयास किया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया.
मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि अलवर के जनाना अस्पताल में पार्क के पास बने नाले में एक शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया. इसके बाद आसपास के लोगों से शव को शिनाख्त का प्रयास किया.