बालोद के खरखरा जलाशय में लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - Dead body found in Kharkhara Balod - DEAD BODY FOUND IN KHARKHARA BALOD
बालोद के खरखरा जलाशय में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा.
बालोद: बालोद के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरा जलाशय में रविवार को एक शव मिला है. शव मिलने की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक खरखरा जलाशय से होने वाले ओवरफ्लो के पास यह लाश मिली है.
मृतक की नहीं हो पाई पहचान: इस बारे में लोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि, "शव देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि सेफ्टी वॉल से गिरने से मौत हुई है. अज्ञात शव मिलने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया गया है. फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष आंकी जा रही है. मौत कब हुई है ये पता नहीं चल पाया है. रविवार शाम कुछ लोगों ने इस लाश को देखा और पुलिस को सूचना दी."
सेफ्टी वॉल से गिरने की आशंका: थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि, "खरखरा जलाशय में जो सुरक्षा दीवार बना हुआ है. वह काफी ऊंचा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां से गिरने के बाद जो ढलान क्षेत्र में पानी जमा होता है, उसमें डूबने से उसकी मौत हुई है. शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है"
" शव का पंचनामा किया गया है.अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.जहां से पानी का ओवरफ्लो गिरता है, उसकी ऊंचाई लगभग 40 से 45 फीट है. कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा." -लक्ष्मी जायसवाल, थाना प्रभारी, लोहारा थाना
हर एंगल से होगी जांच: खरखरा जलाशय जंगली क्षेत्र से घिरा हुआ है. यहां पर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, इसलिए पुलिस दुर्घटना के साथ-साथ हत्या के एंगल से भी इस केस की जांच कर रही है.