हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर से बदबू आ रही थी. बदबू से परेशान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी. वह करंट लगने से पूरी तरह से झुलसी हुई थी.
पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा स्थित कुष्ठ आश्रम का है, जहां घर के अंदर करंट लगने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिया है. मरने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश शर्मा है, जिसकी उम्र 42 साल की है. सुरेश की मौत 3 दिन पहले घर के अंदर करंट लगने से हो गई थी.
शव से बदबू आने लगी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी ने जांच पड़ताल की करेंट से मृतक झुलसा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सुरेश की शादी नहीं हुई थी. पास में ही उसका भाई का मकान है. वह अपने भाई से अलग मकान के कमरे में रहता था. शुक्रवार दोपहर बाद जब मकान में बदबू आने शुरू हुई तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर में सुरेश करंट से पूरी तरह से झुलसा हुआ था. उसके ऊपर बिजली के तार और बोर्ड भी गिरा हुआ था. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पढे़ं-रवि बडोला हत्याकांड में जांच के लिए एसआईटी का गठन, मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने रिमांड पर लिया - Ravi Badola murder case