मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एक लड़की और एक लड़के का शव बरामद किया गया है. दोनों प्रेमी जोड़ा बताये जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने दी जान: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मामले को लेकर ऑनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव की है. पुलिस ने दोनों का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
'एक ही स्कूल में करते थे पढ़ाई': घटना के बारे में ग्रामीणों की ओर से बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों एक ही साथ पढ़ाई भी करते थे. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध दोनों के घर वाले कर रहे थे और दोनों को इसे लेकर डांट भी पड़ती थी. इसी कारण युवक और युवती ने गांव के ही बांसवाड़ी में आत्महत्या कर ली.
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम: घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है."- अशोक कुमार,सिकरहना डीएसपी