उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए निकले 2 आरपीएफ जवानों के रेल ट्रैक पर मिले शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - Bodies of two RPF soldiers found - BODIES OF TWO RPF SOLDIERS FOUND

पीडीडीयू रेलवे क्षेत्र के यार्ड और मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों के शव मंगलवार सुबह भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए निकले 2 आरपीएफ जवानों के रेल ट्रैक पर मिले शव
ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए निकले 2 आरपीएफ जवानों के रेल ट्रैक पर मिले शव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 8:41 PM IST

चंदौली :पीडीडीयू रेलवे क्षेत्र के यार्ड और मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों के शव मंगलवार सुबह भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दोनों जवान डीडीयू जंक्शन से सोमवार रात मोकामा घाट स्थित आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. आरपीएफ पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.

आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि मानस नगर और यार्ड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद कुमार को मोकामघाट ट्रेनिंग के लिए जाना था. बताया कि मंगलवार को ट्रेनिंग पर नहीं पहुंचने पर वहां से फोन आया और बताया कि दोनों जवान नहीं पहुंचे है. इसके बाद दोनों जवानों की खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले.

इस बीच जानकारी हुई कि भदौरा रेलवे स्टेशन के पास दो लोगों के शव पड़े मिले है. आरपीएफ पोस्ट से दोनों जवानों की फोटो भदौरा पुलिस स्टेशन प्रभारी को भेजी गई. फोन मिलने के बाद दोनो शवों की शिनाख्त प्रमोद कुमार और जावेद के रूप में हुई. यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारियों में हड़कंप मच गया.घटना को लेकर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है कि दोनों जवान किस ट्रेन से और किस कोच में सवार हुए थे.

इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं घटना पर टीम गठित कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.जल्द ही घटना की का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दोस्तों संग शराब पीने गए युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder in Chandauli

ABOUT THE AUTHOR

...view details