नई दिल्लीःदिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई. दो दिन सोमवार और मंगलवार को चली नाम वापसी की प्रक्रिया में 75 लोगों ने नाम वापस लिए. वहीं, एक व्यक्ति द्वारा चार पदों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों को वापस नहीं लेने के कारण उनके सभी नामांकन रद्द कर दिए गए. इस तरह नाम वापसी और रद्द नामांकन को मिलाकर कुल 79 उम्मीदवार चुनाव मैदान से बाहर हो गए. चुनावी मैदान में बचे प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की जाएगी.
हालांकि, वैसे तीनों पैनलों के प्रत्याशियों की तस्वीर आज साफ हो गई है. पहले दिन अलग-अलग पदों से 39 लोगों ने नाम वापस लिए तो, दूसरे दिन 36 लोगों ने अलग-अलग पदों से अपने नाम वापस लिए. वहीं, दूसरे दिन नाम वापस लेने वालों में सबसे बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली रहीं. उन्होंने डीडीसीए अध्यक्ष पद पर दाखिल किया गया अपना नामांकन वापस ले लिया.
रोहन जेटली का मुकाबला कीर्ति आजाद से: संगीता जेटली के नामांकन वापस लेने के बाद रोहन जेटली ही अपने पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे. रोहन जेटली का मुकाबला पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद से होगा. इस बार के डीडीसीए चुनाव में पिछले चुनाव की तरह ही तीन पैनल होंगे. इनमें दो पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहन जेटली ही हैं. जबकि एक पैनल जिसका नेतृत्व कीर्ति आजाद कर रहे हैं, उससे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कीर्ति आजाद हैं.
बता दें कि रोहन जेटली को अध्यक्ष पद पर विनोद तिहारा पैनल का भी समर्थन हासिल है. तिहारा पैनल ने डीडीसीए अध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी के चार पदों उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डीडीसीए डायरेक्टर के सात पदों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. वहीं, रोहन जेटली और कीर्ति आजाद पैनल ने डीडीसीए के सभी पांच पदों और डायरेक्टर के सभी सात पदों पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इस तरह से डीडीसीए चुनाव में तीनों पैनलों के बैनर तले चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर साफ हो गई है. तिहारा ग्रुप को उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ग्रुप का भी समर्थन हासिल है.